
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : उत्क्रमित मध्य विधालय सिंगारपुर के मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिहपुर के कप्तान मोहम्मद इमान अली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर मे 9 विकेट खोकर 233 रन बनाया जिसमे राजा कुमार ने सर्वाधिक 74 रन व देवाशीष झा ने महत्वपूर्ण 23 गेंद मे 5 छक्का एवं 5 चौक्का की मदद से 55 रन की महत्तपूर्ण पारी खेली । जबकि सुमन कुमार ने भी बेसकीमती 21 रनों का योगदान दिया।
वही पहाड़पुर के गेंदबाज नाजिर ने चार ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट जबकि फैजान 31 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने में कामयाब रहे।
जबाब मे खेलने उतरी पहाड़पुर कि टीम ने बिहपुर के गेदबाजों के बख्खिया उधेड़ते हुए 6 ऑवर में ही दो विकेट पर 95 रन बनाकर मजबुत स्थिति में नजर आने लगा तभी मो० ईमान ने गेदबाजी में कमाल दिखाते हुए पहाड़पुर के बल्लेबाजो को रन लेने के लिए मजबुर कर दिया, ईमान ने अपने कोटे के 4 ऑवर में 15 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिए। पहाड़पुर टीम के मोहम्मद वाली ने लाजबाब व आतिशि पारी खेलते हुए 31 गेद में 10 छक्के एवं चार चोक्के की मदद से 88 रन बनाकर जीत के करीब लाकर अाउट हो गये। वली के आउट होने के बाद भी महत्त्वपूर्ण टीम के लिए 47 रन बनाने में कामयाब रहे। पहाड़पुर को आखरी तीन ऑवर मे 37 रन की दरकार थी टीम के पास पाँच महत्वपूर्ण बल्लेबाज भी। तभी बिहपुर के बेहतरीन गेंदबाज मुकर्रम अली ने एक ही ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर पहाड़पुर को बैकफुट पर ला दिया । जबकि रही सही कसर मोहम्मद इमान अली ने आखरी ओवर मे अंतिम विकेट लेकर पहाड़पुर को ऑल -आउट कर बिहपुर की टीम को संधर्षपूर्ण मुकाबले मे 73 रन से विजयी दिलायी।
बिहपुर के राजा कुमार के साहसिक पारी के लिए “मेन ऑफ द मैच” दिया गया। जबकि “मैन ऑफ द सीरिज” से देवाशीष झा को नवाजा गया। वही मैच मे निर्णायक की भूमिका कौनैन बसीर एवं प्रशांत कुमार सिंह। जबकि थर्ड अंपायर की भूमिका मो० साजिद उर्फ गुड्डू ने किया, उद्वधोषक सरफराज आलम ने किया जबकि मुख्य मुख्य स्कोरर मोहम्मद साकिब आलम उर्फ चाँद एवं सरफराज अली थे।
वही फाइनल मुकाबले के विजेता बिहपुर के टीम को पूर्व मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कप एवं पाँच हजार एक सौ रूपये देकर सम्मानित किया। जबकि उप विजेता टीम पहाड़पुर को जिला पार्षद अरुण कुमार ने पच्चीस रूपये एवं कप देकर सम्मानित किया । मौके पर आयोजन समीति के अध्यक्ष सह मुखिया अब्दुल अहद, मुखिया जमशेद आलम, डॉ.सुमन झा, मुरसलीन, डॉ. मनिकॉत झा, सोहराब आलम, ईमाम फारुख, मिडिया प्रभारी आदिल रशीद उर्फ मो0 लड्डन, फिरदौश रहमान, रिजवान आलम, पंकज कुमार, आकिब आलम, उगन कुमार, मो0 मुरसालिन, बिदुर झा, क्याम चौधरी, डाॅ0 मनिकान्त झा, मन्टून मेहता, मोहम्मद फैयाज आलम, सैफर अली, आदित्य कुमार, मो0 राजा, जहूर आलम, पल्लव कुमार झा,अब्दुल्ला खालिद, इश्तियाक आलम, राजेश कुमार, शंकर कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।