बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए राम हंस के प्रधानाध्यापक तारणी राम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई के मौके पर सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कार्यरत संगीत के शिक्षक सुजीत कुमार एवं कलाकार उमेश राम ने स्वागत गान “ये तो प्रेम की बात है उधो, बंदगी तेरे बस की नहीं है” गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के चतरा स्थित राम हंस प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक तारणी राम को नम आखों से शिक्षक एवं छात्र, छात्राओं ने भावभीनी विदाई दी। उपस्थित अतिथि व शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक तारणी राम को शॉल, श्रीफल भेंटकर अभिंनदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने उन्हे पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति शिक्षक चितनारायन प्र0 यादव, भूमि शर्मा, नागेश्वर यादव, अभिनंदन यादव, बदरी प्र0 यादव, शिकंदर यादव, मधुरम प्लस टू विद्यालय के शिक्षकगण, जनरल हाई स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने तारणी राम के 30 वर्षीय सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब हम किसी से विदा लेते हैं या कोई और जब हमसे अलग होता है तो उसे शुभकामनाओं के साथ विदा करना और उसकी शुभकानाएं प्राप्त करते हुए उसे अलविदा कहना विदाई कहलाता है। विदाई शब्द सुनते ही मन में सबसे पहले स्कूल, कॉलेज की स्मृतियां मन में आती हैं और मन पुरानी यादों से प्रफुल्लित हो उठता है। विदाई का क्षण भी खास होता है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, डॉ आलोक कुमार, प्रभात रंजन, रणवीर कुमार, गंगा प्र0, सुजीत कुमार, दीपक कुमार पटेल, संतोष कुमार, विजय कुमार, डॉ विकाश चन्द्र, मो अवरार आलम, नीतू कुमारी, प्रमोद कुमार, सुशील प्र0 सिंह, अजय पासवान सहित सेकरो छात्र, छात्रा एवं अभिभावकगण मौजूद थे।