
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा
चौसा /मधेपुरा /बिहार: प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, अजगैवा के प्रधानाध्यापक मशीर आलम सिद्दीकी तथा उनके सहायक शिक्षक उमेश कुमार यादव आज गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए । लिहाजा दोनों के सम्मान में विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि मशीर आलम सिद्दीकी जी सिर्फ प्रधानाध्यापक ही नहीं बल्कि पूरे शिक्षक समाज के लिए अभिभावक थे । उन्होंने कहा कि वे जहां भी रहे उन्होंने अपना अविस्मरणीय छाप छोड़ा। श्री पासवान ने सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद यादव को शालीनता की प्रतिमूर्ति बताया ।
मुखिया प्रतिनिधि पवन मुनि ने कहा कि मशीर बाबू शिक्षा जगत के कोहिनूर थे । उनके सेवानिवृत्ति से संपूर्ण समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । उन्होंने उमेश बाबू को समाज का अंग बताते हुए कहा कि वे चिरस्मरणीय रहेंगे । सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र शर्मा और कन्या मध्य विद्यालय चौसा के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि मशीर बाबू शिक्षा जगत के सूरज थे तो उमेश बाबू चांद । उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के कारण शिक्षा जगत में अंधकार व्याप्त हो गया है ।
सनद रहे कि मशीर आलम सिद्दीकी प्रखंड मुख्यालय चौसा के स्थाई निवासी हैं । उन्होंने अपनी सेवा वर्ष 1994 से प्राथमिक विद्यालय, चेंगाही से शुरू किया था और वे जहां भी रहे एक सशक्त हस्ताक्षर की तरह जनमानस में अंकित रहे। जबकि उमेश प्रसाद यादव ने वर्ष 2007 से मध्य विद्यालय, अजगैवा से अपनी सेवा शुरू किया और यहीं से सेवानिवृत्त हुए । दोनों की सेवानिवृत्ति की खबर मिलते ही पूरे प्रखंड के शिक्षक और स्थानीय समुदाय उमड़ पड़े । मध्य विद्यालय, अजगैवा के बच्चे फफक पड़े । समारोह में विद्यालय परिवार, अतिथियों , बच्चों और अभिभावकों ने उन्हें फूल माला और अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दिया।
मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, शिक्षक ललन कुमार, सुबोध कुमार, पवन कुमार, अरविंद आनंद, अजहर उद्दीन, उमेश यादव,रंजीत कुमार, साकिब नैयर,नासिर आलम, शिक्षिका शबीना निलोफर, स्थानीय निवासी बुधदेव साह , विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष निवास कुमार, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार साह , तबशीर अहमद, जदयू प्रखंड युवा अध्यक्ष अबुसालेह सिद्दीकी, एहसान आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक तथा छात्र -छात्राएं मौजूद थे । समारोह की अध्यक्षता मध्य विद्यालय अजगैवा के वरीय शिक्षक दीपक कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन जदयू मोरसंडा पंचायत अध्यक्ष जीवन कुमार ज्योति कर रहे थे ।