मधेपुरा : बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्पटना एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साझा प्रयास से कक्षा तीन से पांच तक के लिए संचालित कार्यक्रम विशेष शिक्षण कार्य्रकम के तहत मधेपुरा जिले के मधेपुराशंकरपुर एवं कुमारखण्ड प्रखण्ड के सभी संकुल समन्वयकों एवं प्रखंड साधन सेवियों का जिला स्तरीय पाँच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण राजकीय कन्या म० विद्यालयमधेपुरा में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीमधेपुरा जनार्दन प्रसाद निराला ने किया।

विदित हो कि यह प्रशिक्षण दिनांक 28 जनवरी 2019 से एक फरवरी 2019 तक संचालित किया जाना है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कमाल शिक्षण पद्धति के बारे में बताया गया कि कैसे बच्चों के साथ भाषा और गणित में स्तरानुसार गतिविधियाँ संचालित की जाए. कार्यक्रम के शुरुआत चेतना सत्र में बापू की पाती किताब से पाठों का वाचन भी किया गया। प्रथम के राज्य साधन सेवी दीनानाथ कुमार सिन्हाजिला समन्वयक रोहित कुमारमो नेयाज मास्टरप्रशिक्षक चंद्रशेखर जी ने कमाल पद्धति की रूपरेखा तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाले।

Sark International School

 मौके पर मणि शंकर कुमारकृष्णदेव मंडलजय कुमार ज्वालाअमरेंद्र कुमाररमेश कुमार भूषण एवं ललन कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School