मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिला मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा में प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण 23 जनवरी 2019 से 28 जनवरी 2019 तक कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्षा में 40 ग्रामीण नवयुवकों को कृषि विज्ञान केंद्र के पशुपालन विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार के द्वारा डेयरी प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डेयरी पशुओं के उत्तम नस्ल के बारे में उसका आहार प्रबंधन, आवास प्रबंधन, कृत्रिम गर्भाधान तकनीक, पशुओं में होने वाले महत्वपूर्ण रोग, उसका उपचार एवं टीकाकरण इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
सोमवार को आखिरी दिन इस प्रशिक्षण को देकर प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। इस प्रशिक्षण में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ मिथिलेश कुमार राय, वैज्ञानिक पौधा संरक्षण डॉ आरपी शर्मा, वैज्ञानिक उद्यान राहुल कुमार वर्मा एवं केंद्र के कर्मचारी मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार दीवाना, संजय कुमार एवं विद्यानंद कुमार आदि ने सहयोग किया।
मौके पर ज्वार विचार मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष देवनंदन कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार यादव, मो तनवीर, उदय कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, राम कुमार चौरसिया, विकास कुमार, कुमार राजीव रंजन, विनोद राम, राजीव कुमार, नीरज राम, दिनेश शाह, प्रमोद कुमार साह, दशरथ राय, अशोक राम, गोपी कुमार, अरुण कुमार, सुभाष कुमार, रंजन कुमार, सुशील कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए।