सुपौल : छातापुर, एसo डीo बोर्डिंग स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : गणतंत्र दिवस के सुभ अवसर पर छातापुर प्रखंड मुख्यालय के एसo डीo बोर्डिंग स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, जगदीश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शन का शुभारंभ किया। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के आकृति बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाया। 

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने अपने संबोधन मे बच्चों को पढ़ाई के साथ विज्ञान एवं कला जे क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी। वहीँ अतिथि श्री यादव ने भी बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना की। इस प्रदर्शनी में पेंटिंग कला में प्रथम स्थान रिया हजारी, दुतीय स्थान खुशबू कुमारी, तृतीय स्थान स्नेहा कुमारी ने प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रिमी कुमारी, दुतीय स्थान रिया हजारी, तृतीय स्थान लवली कुमारी ने प्राप्त किया।
इन प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डायरेक्टर डीपी साह, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, सत्यम राय, निर्देश आलिया आदि सहित बच्चों का अभिभावक उपस्थित थे ।


Spread the news