चौसा/मधेपुरा/मधेपुरा : जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत जनता हाई स्कूल के मैदान में भाकपा माले द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर वर्तमान सरकार को गरीब-किसान विरोधी सरकार बताया गया । इस दौरान काफी संख्यां भाकपा माले के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड शिव नारायण शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में खेत व खेती पर भारी संकट है, मोदी सरकार किसानों की जमीन अधिग्रहण कर कॉरपोरेट जगत के हाथों सौंपने में लगी है। किसान को फसल की सही कीमत नहीं मिल रहा है। मक्का उत्पादक किसान अपने मकई को ओने पौने दाम में बेचने को मजबूर है। जिस कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं । वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के कोसी जोन प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड पंकज कुमार सिंह ने कहा रोजगार का मौलिक अधिकार और जन आकांक्षा के खिलाफ आरक्षण का लॉलीपॉप दे रही है। पिछले साल एक करोड़ रोजगार छीन लिए गए।
सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण, संविधान के आरक्षण संबंधित मूल भावना के खिलाफ है। नागरिक संशोधन विधेयक देश की मौलिक नागरिकता के खिलाफ है। भाजपा संघ परिवार लोकतंत्र व संविधान को ध्वस्त करने में लगी है। उन्होंने कहा कि चौसा प्रखंड के बिंद टोली सहित दर्जनों गांव जो अभी मुख्य सड़क से कोसों दूर है, क्योंकि इस गांव में दलित पिछड़ों की बस्ती है। रास्ता के लिए आवाज उठाने वाले पर मुकदमा लगाया जाता है । गौशाला सहित वर्षों से बसे गरीब आबादी को बीपीएल के तहत पर्चा देने के बजाय भू माफिया व सरकार, उजाड़ने की धमकी दे रही है। थाना में बिचौलियों का दबदबा है वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित इलाज की व्यवथा नही है। वहीं भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र दास ने रसोईया, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका इन सभी को सरकारी कर्मी का दर्जा और उनके रोजगार की सुरक्षा, सम्मान जनक वेतन आदि के लिए संघर्ष पर बल दिया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकर पोद्दार , मुन्ना जयसवाल, अनिल यादव ,नारायण सिंह, सुबोध महतो ज़चंदेश्वरी मंडल, कॉमरेड रामदेव सिंह, प्रखंड सचिव भाकपा माले नौगछिया कॉमेडी सुधीर यादव, प्रमोद मंडल, जिला कमेटी सदस्य भागलपुर कमर भूषण पासवान, कॉमरेड राणा प्रताप यादव ,कम्युनिस्ट आंदोलन के धंनु राय कॉमरेड महेश्वर भगत, उदय भगत आदि मौजूद थे ।