मधेपुरा : दो दिवसीय यांत्रिक सह उपादान मेले का शुभारंभ

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जोरगामा पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को कृषि विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय यांत्रिक सह उपादान मेला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डीएओ रामविलास मिश्र, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह, मुखिया अभय कुमार गुड्डू, बीएओ जयकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में जिले के सभी प्रखंडो के कृषि पदाधिकारी पहुंचे।

 इस मौके पर डीएओ रामविलास मिश्र ने कहा पहले जिला मे ही क़ृषि यंत्र मेला लगाया जाता था। लेकिन किसान की सुविधा के लिए अब पंचायत स्तर पर मेले की शुरूआत की गयी हैं। सरकार के इस कदम से उच्च व मध्यमवर्गीय किसानों को विभिन्न तरह के कृषि यंत्रों की सुविधा मिलेगी। इस दौरान वक्ताओ ने क़ृषि पदाधिकारी एवं विभाग की काफ़ी आलोचना करते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण मेले के आयोजन की जानकारी किसानों को नही मिल पायी। जिस कारण किसानों की उपस्थिति कम हुई। साथ ही उनलोगों ने यह भी कहा कि किसान हित के लिए विभिन्न तरह के अायोजनों की जानकारी किसान सलाहकारों के द्वारा आम किसानों को नही दी जाती हैं। इसीलिए सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद किसान की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओ को पदाधिकारी ही धरातल पर उतरने नहीं देना चाहते हैं।
मेला मे पम्पिंग सेट, थ्रेसर, धनकुट्टी, गेहूं कटर मशीन, मशरूम, हौंडा, सहित कई क़ृषि यंत्र मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं।

मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार गुल्टेन, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य, राकेश राम, जदयू नेता सुरेंद्र यादव, कृषि समन्यवयक विकास कुमार, पंसस अरविंद कुमार उर्फ बाबू लाल, लड्डू ठाकुर सहित सभी किसान सलाहकार एवं दर्जनों किसान मौजूद थे।


Spread the news