दरभंगा : दिव्यांगों की समस्या के निराकरण के लिए लगातार उठ रही आवाज़, सरकार बनी मौन

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : योग संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कुददुस उस्मानी की अध्यक्षता में केवटी प्रखंड के विकलांगों की बैठक खिरमा पथरा हाईस्कूल मे हुई। जिसमें कहा गया कि दिवयागों की समस्या के समाधान के लिए कोई महत्वपूर्ण संस्था नहीं है इसलिए उन्होंने सरकार से माँग की के दिवयागं आयोग के गठन की जाए। जिससे दिवयागों की समस्या का विश्लेषण किया जा सके और दिवयागों के उज्जवल भविष्य के लिए योजना बनाई जा सके।

साथ ही दिवयागों के साथ हो रहे अन्यायो पर अंकुश भी लगाया जा सके। दुसरा यह निर्णय लिया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर विधानसभा एवं संसदीय चुनावों में कम से कम 5%सीट दिवयागों के लिए आरक्षित किया जाये। तीसरा विषय पर निर्णय लिया गया कि दिवयागों विधवा एवं वायोवृध को जो पेंशन दिया जाता है वह अत्यधिक कम है जिसे बढ़ाकर पाँच हजार प्रति माह उपलब्ध कराया जाए। बिहार के सभी अस्पताल में प्रोसथेटिक एवं आर्थोटिक विभाग खोला जाए आदि।

बैठक में अनदामा के बिकरानत यादव, बिनवारा के उपेन्द्र माझी, खिरमा के अजय ठाकुर, छतबन के बिसो राम, रैयाम की अंजलि कुमारी, जलवारा के लक्षमण साह आदि सैकड़ो दिव्यांग उपस्थित थे।


Spread the news