छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना से 500 मीटर पूरब एनएच 57 के सुरसर नदी के समीप सोमवार को कार और बाइक के टक्कर में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने घंटो एनएच जाम कर हंगामा किया ।
घटना की सूचना पर छातापुर सीईओ सुमित कुमार सिंह व बीडीओ अजित कुमार सिंह पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन मौत से आक्रोशित लोग थाने में घुसकर हंगामा करते रहे। साथ ही परिजनों ने पुलिस के द्वारा शव को परिजन से पूछे बिना पोस्टमार्ट में भेजे जाने पर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया । घटना करीब 12 बजे की है । बताया जा रहा है कि मृतक भीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड नं 4 निवासी डॉ अब्दुल रहमान जो गांव में डॉक्टरी का काम करते थे ।
इसी सिलसिले में वो सोमवार को अपनी प्लेटिना बाइक BR 50B 5434 से भीमपुर के रास्ते फारबिसगंज जा रहे थे। पीछे से तेज रफ़्तार में MP 04CM 1309 नंबर कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक सवार की मौत मौके पर घटना स्थल पर ही हो गई ।
घटना की सूचना पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने आनन फानन में लाश को परिजन से बिना पूछे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं परिजनों को जब इस बात की पता चला तो घटनास्थल पर पहुंचकर एनएच 57 को जामकर घंटो हो हंगामा किया। काफी मसक्कत के बाद जनप्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर शांत किया। जबकि लगभग 2 घंटे के बाद जाम को हटाया गया । इस बावत सीओ श्री सिंह ने बताया कि उक्त मृतक फारबिसगंज जा रहे थे। जिस दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया गया है। जांचोपरांत जो भी सरकारी मुआवजा होगा वो मृतक के परिजन को दिया जाएगा । जबकि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कार और कार चालक पुलिस के गिरफ्त में है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने घटना को लेकर कुछ भी बताने से बचते नजर आये और कहा कि जांचोपरांत ही घटना के बारे कुछ बता सकते हैं।