मधेपुरा/बिहार : शनिवार को सदर अंचल कार्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एवं सहायकों ने पिछले महीने का वेतन नहीं मिलने के कारण अंचल कार्यालय में तालाबंदी किया। मौके पर उपस्थित कर्मियों ने बताया कि हर महीने 10 तारीख तक उन लोगों का वेतन मिल जाता था। लेकिन इस बार 18 तारीख बीत जाने पर भी उनका वेतन उन्हें नहीं मिला। जिस कारण उन लोगों ने कार्यालय में लगभग दो घंटे तक तालाबंदी किया।
तालाबंदी के दौरान सदर अंचल अधिकारी वीरेंद्र झा कार्यालय के कार्य से सदर थाने में थे। तालाबंदी की सूचना कर्मियों ने अंचलाधिकारी को दिया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सदर अंचल कार्यालय पहुंचकर कर्मियों से वार्ता किया। उन्होंने बताया कि कार्यालय ने किसी का भी वेतन नहीं रोका है, कभी कभी किसी कारण वेतन मिलने में विलंब होता है, लेकिन कर्मी को इतना आक्रोशित नहीं होना चाहिए कि वह तुरंत कार्यालय में तालाबंदी कर दें। इससे सरकारी कार्य बाधित होता है। उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी भी कर्मी को कोई भी परेशानी हो तो तुरंत इसकी सूचना उन्हें दिया जाए। बिना सूचना के ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे सरकारी कार्य बाधित हो. इधर लगभग दो घंटे तक अंचल कार्यालय के बंद रहने से दूरदराज एवं ग्रामीण इलाका से आए लोगों को काफी परेशानी हुई।