मधेपुरा/बिहार : शनिवार को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित किया जाना था। जिसके अंतर्गत मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, हस्तशिल्प, क्विज एवं साफ सफाई का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहतर मंच है। वहीं माया अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि जिले के युवा अगर मन में ठान ले तो उनके लिए वह दिन दूर नहीं जब वह सर्वोच्च पद पर रहेगा। प्रो संजय परमार ने कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। शिक्षक रामचरण राय ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए मार्गदर्शन के रूप में सहायक होगा। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को नई दिशा देने वाली है। कला शिक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों एवं युवाओं को ऊर्जावान बनाने में सहायक होगा।
इस समापन समारोह के मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण एवं हस्तशिल्प प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंदा गोप, द्वितीय स्थान तन्नू कुमारी एवं तृतीय स्थान स्वाति सुमन ने प्राप्त किया। वहीं हस्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता कुमारी, द्वितीय स्थान दिलखुश कुमार एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी ने हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सुधांशु कुमार, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, आलोक कुमार, सज्जन कुमार, सुजीत, सुरभि, प्रिया, वरुण, रागिनी, मुस्कान, ज्योति, सोनी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन आशीष मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण प्रसाद यादव ने किया।