दरभंगा : माछ भात के भोज के साथ दरभंगा की राजनीति गरमाई, चर्चा का बाज़ार गर्म की आखिर उम्मीदवार कौन?

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : वैसे तो चुनाव नज़दीक आते ही दो कामो में बहुत ज़्यादा तेज़ी आ जाती है। एक छोटे छोटे अवसर पर भोज की व्यवस्था करना और दूसरा छोटे छोटे कार्यकर्ताओं को बड़ा बड़ा महत्व देना। ये बाते कमोबेश हर दलों में देखने को मिलता है।

बुधवार को दरभंगा के माछ भात का भोज उसी करी का एक हिस्सा माना जा रहा है।  विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी ने दरभंगा से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी जताने के लिए माछ-भात का आयोजन किया और उसका नाम दिया था कि ‘माछ-भात खाएंगे, महागठबंधन को जिताएंगे’। दरभंगा के दोनार स्थित मछली मंडी में यह आयोजन किया गया था। जिसमें राजद के पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधायक ललित यादव, विधायक भोला यादव, विधायक डा. फराज फातमी के अलावे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष भोला सहनी, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, विकासशील इंसाफ पार्टी के बैद्यनाथ सहनी, ब्रह्मदेव चौधरी, किशन चौधरी, विनोद बम्पर, उमेश सहनी, संतोष सहनी, राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, हम के आर.के दत्ता, रालोसपा के राजीव कुशवाहा, सपा के वसीम अहमद व कुशेश्वर महतो, लालन ठाकुर, श्याम भारती आदि माछ-भात कार्यक्रम में शामिल हुए।

  कार्यक्रम से यह बात स्पष्ट हो गया कि महागठबंधन में दरभंगा सीट को लेकर दावेदारी बढ़ती ही जा रही है। अब तक पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी और बारी सिद्दीकी राजद की ओर से तो भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। वैसे कीर्ति ने खुले तौर पर किस दल से चुनाव लड़ेंगे ये घोषणा नहीं की थी। अलवत्ता यह जरूर कहा था कि वे किसी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव दरभंगा से ही लड़ेंगे और 14 जनवरी के बाद इसकी घोषणा करेंगे। इस भोज के बाद अब चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है कि आखिर महागठबंधन के तरफ से दरभंगा का उम्मीदवार कौन होगा?


Spread the news
Sark International School