मधेपुरा : लोहिया स्वच्छता अभियान में गति लाने को लेकर हुई चर्चा

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ लोहिया स्वच्छता अभियान में गति लाने को लेकर बैठक की गई।
बैठक में सात निश्चय के तहत होने वाले कार्य व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले शौचालय के कार्यों में तेजी लाने हेतु सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया। वही पूनम कुमारी (बीसी) ने बताया है कि प्रखंड में 4000 शौचालय का लक्ष्य दिया गया है, जिन्हें एक अक्टूबर 2018 तक पूर्ण करना है। सात निश्चय के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण, घर का सम्मान, पक्की नली-गली समेत अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

मौके में मुख्य रूप से एमटी, सुशील कुमार, बद्री नारायण पासवान, राजीव कुमार, इंदल पासवान, रोशन रस्तोगी, सुरेंद्र कुमार सुमन, सुरेश कुमार भारती, मुकेश कुमार, नवीन कुमार, रंजन कुमार सहिय स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


Spread the news