मधेपुरा : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने दिया धरना

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के द्वारा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षाकर्मी के समस्याओं के समाधान को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस स्थित धरना स्थल पर धरना का आयोजन किया गया।

 मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में स्थाई रूप से नियुक्त शिक्षक कार्यरत हैं। इन्हीं शिक्षकों के बल पर नामांकन का 70 प्रतिशत छात्र संबद्ध महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पठन-पाठन का कार्य संपादित होता है, लेकिन कार्यरत शिक्षक बिना वेतन के कार्य करते हुए दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं।

मौके पर उपस्थित संघ के बीएनएमयू अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय का अंगीभूतिकरण, घाटा अनुदानित करने की दिशा में राज भवन, सरकार को पत्र लिखा जाए। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय की समस्या के स्थाई समाधान के लिए शिक्षक कर्मियों को समता के आधार पर समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए। बिहार सरकार की शिक्षा विभाग के आदेश का अनुपालन करते हुए महाविद्यालय में चयन समिति के अनुशंसा के आलोक में नियुक्ति एवं कार्यरत शिक्षकों के पदों का सृजन किया जाए, बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार महाविद्यालय को आंतरिक स्रोत से प्राप्त 70 प्रतिशत राशि एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान की राशि का वितरण महाविद्यालय की शासी निकाय, प्रबंध समिति को शक्ति से लागू करने का निर्देश दिया जाए, संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से वंचित करने का राज भवन कार्यालय के निर्णय को अतिशीघ्र वापस लिया जाए, 2008 सिम मिल रही अनुदान की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाए तथा में प्रत्यक्षण से अनुदान भुगतान को नहीं जोड़ा जाए, विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का सेवा स्थाई कर सेवा सामंजन की प्रक्रिया अपनाई जाए, विभिन्न संबंध महाविद्यालय के प्राचार्य की सेवा सामंजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाय, तत्काल शासी निकाय को निर्देश दिया जाए कि विश्वविद्यालय नियमानुसार कॉलेज के वरीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करें, सबंधन प्राप्त कॉलेज की योग्य शिक्षकों को भी विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों एवं कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया जाए, सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में शिक्षक कर्मियों को भविष्य निधि कोष, कर्मचारी कल्याण कोष, सामूहिक जीवन बीमा तथा सेवा पुस्तिका की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, एसएकेएन डिग्री कॉलेज मधेपुरा एवं बीएम कॉलेज बराड़ी के शिक्षकों का चयन समिति के अनुशंसा के आलोक में अधिसूचना निर्गत किया जाए।

धरना समाप्ति के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को मांग पत्र सौंपा।

 मौके पर मधेपुरा जिलाध्यक्ष डा देव प्रकाश, जिला सचिव मधेपुरा डा बैजनाथ यादव, बीएनएमयू सचिव प्रो अभय कुमार, बीएनएमयू मीडिया प्रभारी प्रो संजय परमार, महासचिव सदानंद यादव, जिला महासचिव मधेपुरा प्रो सत्येंद्र नारायण यादव, सहरसा जिलाध्यक्ष प्रो मो समी उल्लाह, प्रो विजेंद्र मेहता, सिनेट सदस्य डा हेमकांत यादव, सुपौल जिलाध्यक्ष प्रो शंभू शरण, जिला कोषाध्यक्ष सहरसा प्रो दीपक कुमार सिंह, जिला महासचिव सहरसा अनिल कुमार ठाकुर, सिंडिकेट सदस्य डा परमानंद यादव, सिनेट सदस्य प्रो गणेश प्रसाद यादव, एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज के प्राचार्य डा बीएन विवेका सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।


Spread the news