वैशाली : गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के फैसले पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला स्थित हाजीपुर नगर के गांधी चौक पर बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने, गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के फैसले पर जश्न मनाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल एवम मिठाईयां बांटकर खुशियों का इजहार किया एवं भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए ।

सभा की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता प्रवीण कुमार रंजन कहा कि आजादी के बाद देर से उठाया गया सही कदम है। भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण देने के लिए 124 वां संविधान संशोधन विधेयक, लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित होना ऐतिहासिक कदम है। वंचितों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की पहल को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समाज के सभी वर्ग आभार प्रकट करते हैं एवं लोक कल्याण का निरंतर प्रयास करते हुए सबका साथ सबका विकास, सही नीति सही नियत के साथ सही समय पर लिया गया फैसला बताया । अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा सवर्ण जाति के गरीब, शोषित , वंचितों को शिक्षा एवं नौकरी मे लाभ मिलेगा इसके लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं ।

इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, अनीशचन्द्र गांधी ,प्रवीण कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार सिंह ,शैलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार ओझा , सुधीर कुमार ,विमल कुमार, मनोज कुमार , विशाल कुमार ,नवीन कुमार झा ,पवन कुमार वर्मा ,शंभू शरण ,विनय कुमार झा, मनोज झा सहित शिव कुमार राम, कौशल किशोर सिंह , पंकज पासवान सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताया ।


Spread the news