मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा कॉलेज बना विश्वविद्यालय चैंपियन, खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के बीसीए विभाग के छात्रों का क्रिकेट टूर्नामेंट एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा के मैदान में संपन्न हुआ।

31 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा एवं एमएलटी कॉलेज सहरसा के बीच हुआ, जिसमें मधेपुरा कॉलेज के बीसीए संकाय के छात्रों ने एमएलटी कॉलेज को 61 रन पर पूरी टीम को आउट कर दिया। इसके जवाब में मधेपुरा कॉलेज के बीसीए संकाय के छात्रों ने सात ओवर में दो विकेट खोकर आठ विकेट से फाइनल मुकाबले में एमएलटी कॉलेज सहरसा को हराकर विश्वविद्यालय चैंपियन बना।

 इस मैच में मैन ऑफ द मैच मधेपुरा कॉलेज बीसीए के छात्र हिमांशु कुमार को मिला। इस टूर्नामेंट में मधेपुरा कॉलेज की टीम में कप्तान हिमांशु कुमार, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमारी, मो ईशा, दोलत कुमार, सूरज कुमार, मो अबुबकर, गौरव कुमार, गोल्डेन कुमार, सोनू कुमार, रौशन कुमार, मो इमरान शामिल थे। इन सभी खिलाड़ियों का बुधवार को महाविद्यालय प्राचार्य डा अशोक कुमार एवं सभी शिक्षकों के द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डा अशोक कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संबंधन प्राप्त महाविद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कुलपति एवं कुलाधिपति महोदय के लक्ष्य का परचम लहराने के लिए संबंधन प्राप्त महाविद्यालय अपने शानदार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस मौके पर डा भगवान मिश्र, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गौतम कुमार, एनएसएस पदाधिकारी विजेंद्र मेहता, क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो रत्नाकर भारती, प्रो विनय झा, बीसीए को-ऑर्डिनेटर, प्रो अभय कुमार, प्रो सदानंद यादव, प्रो अरविंद कुमार, गायत्री कुमार, गरिमा उर्विशा आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School