मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 – 19 28 वें दिन बुधवार को बीएन मंडल स्टेडियम में अजहर 11 बनाम सिंहेश्वर 11 स्टार के बीच मैच खेला गया।
मुख्य अतिथि के रूप में एनडीसी रजनीश कुमार राय खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और दोनों टीम को शुभकामनाएं दिये। अजहर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जिसमें गुरु सरन 37 रन, धीरज 57 और सूरज 33 रन बनाये, सिंहेश्वर 11 स्टार के गेंदबाज रोहित तीन विकेट, वरुण विशाल दो विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी सिंहेश्वर एलेवन स्टार के बल्लेबाज सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए, जिसमें मुकेश 30 रन, मुकेश टू 25 रन और आमिर सोहेल 12 रन बनाये, यह दूसरा सेमीफाइनल मैच अजहर 11 ने 60 रन से जीत लिया।
अजहर एलेवन के गेंदबाज हर्ष पांच विकेट, निशांत दो विकेट, पंकज दो विकेट लिये. निर्णायक भूमिका में अमरनाथ और सावन कुमार थे, स्कोरर अमन थे। मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, लीग संयोजक संजीव कुमार, आलोक कुमार, गोपी कृष्ण, टुनटुन कुमार एवं खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव अमित आनंद ने बताया कि गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला एचपी फाउंडेशन बनाम अजहर इलेवन के बीच खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, वरीय उप समाहर्ता सह खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय मौजूद रहेंगे।