सुपौल : हड़ताल पर रसोइया, बीआरसी के समक्ष किया प्रदर्शन व नारेबाजी

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

भीमपुर/छातापुर/सुपौल/बिहार : एमडीएम रसोइया संयुक्त संघर्ष समिति बिहार के आह्वान पर मांगों को लेकर दूसरे दिन मंगलवार व तीसरे दिन बुधवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के रसोइयों ने बीआरसी के समक्ष अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठ सरकार विरोधी नारे लगाये।

रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ऋषिदेव मुखिया ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा लगातार रसोइयों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। रसोइया का न्यूनतम वेतन 18000 रुपए प्रति माह करने, अन्य राज्यों की तरह बिहार में कार्यरत रसोइयों को पारिश्रमिक में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने, चिकित्सा सुविधा व अन्य मांगों के लिए आवाज बुलंद करती रही। रसोइया के वाजिब एवं न्यायोचित मांगों की सरकारी स्तर से रसोइयों को उपेक्षित रखा जा रहा है और उनसे वादा करके भी सरकार अपने वादे से मुकर जा रही है।   जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

धरना-प्रदर्शन में शिवशंकर दास, गणेशी चौपाल, अभिनंदन ठाकुर, अरविन्द झा, रमेश सिंह, मिथिलेश ठाकुर, कौशिल्या देवी, पूनम देवी, मधुमाला देवी, नीलम देवी, सुनील पासवान, सुशीला देवी, इनरदेव पासवान, संजू देवी, रीना देवी, चुनचुन यादव, सदानन्द राम, मनसर देवी सहित सैकड़ो रसोइयों उपस्थित थीं।


Spread the news