वैशाली/बिहार : जिला के सराय थाना क्षेत्र के एन.एच.22 मार्ग पर वाजितपुर मनसुरपुर गांव में, अवस्थित विशाल पेट्रोल पम्प के दो दिन का सेल राशि बैंक मे जमा करने जा रहे , कर्मचारियों से ब्लू रंग के आपाची मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या मे सवार सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार को पिस्तौल के नोक पर दिनदहाड़े करीब पांच लाख रुपये लूट लिए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा रहा है कि उक्त पेट्रोल पंप के मनेजर सुनील कुमार झा एवं दूसरा कर्मी बुलन्द राय दोनों पेट्रोल पम्प के दो दिन का सेल राशि चार लाख अस्सी हजार छ:सौ साठ रूपये से भरा थैला मोटरसाइकिल के डिक्की मे रखकर सराय बाजार में अवस्थित यूको बैंक मे जमा करने जा रहे थे, उसी दौरान सराय पुरानी बाजार के निकट ब्लू रंग के आपाची मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या सवार सशस्त्र अपराधियों ने औभर टेक कर उनके मोटरसाइकिल मे ठोकर मारकर गिरा दिया। एक अपराधियों ने दोनों कर्मी के कालर पकड़ लिया एवं दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रूपये का बैग लेकर पिस्टल से फायर करते हुए हाजीपुर की ओर भाग चले।
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।सराय थाना प्रभारी रमण कुमार द्वारा जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम खत्म हुआ और आवागमन चालू हुआ।घटना की प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दी गई है।थाना प्रभारी श्री रमण से इस संबंध में पुछे जाने पर बताया कि घटना स्थल के निकट एक अन्य पेट्रोल पंप मे लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा जा रहा है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।