दरभंगा : दरभंगा और सीतामढ़ी ज़िला के सात थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिसकर्मी पर दर्ज हुई नालिशी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा और सीतामढ़ी जिला के कुल सात थानाध्यक्ष और एक स.अ.नि. के विरुद्ध सोमवार को सीजेएम कोर्ट में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया गया। सीतामढ़ी जिला के नानपुर थान क्षेत्र के बालासात निवासी नैयर इमाम ने कोर्ट में परिवाद पत्र दायर कर न्याय की फरियाद किया है।

जिसमें फरियादी ने मब्बी ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार, स.अ.नि हंस कुमार, भालपट्टी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष, सीतामढी जिला के परियार, सुरसंड, मेहसौल और पुपरी थानाध्यक्ष को नामजद आरोपी बनाया है। नालिशी में सूचक ने लिखा है कि 27 दिसंबर को मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ शोभन से सटे नरकटिया अपना जमीन देखने जा रहा था कि सादा लिबास में चार व्यक्ति आया और पकड़ कर थाना लॉकप में बंद कर दिया। रात में लॉकप से निकाल कर सभी आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटाई किया।

यह सिलसिला 30 दिसंबर की सुबह तक जारी रखा। इसके अलावे पास में रखा 49000 रुपया छीनकर आपस में बांट लिया तथा सोने का चैन समेत अन्य सामान ले लिया है। सीजेएम ने मामले की गंभीरता से लेते हुए परिवाद पत्र को पंजीकृत करते हुए जांच के लिये स्वंय की अदालत में रखा है।


Spread the news
Sark International School