दरभंगा : डीआईजी दरभंगा ने कहा – पुलिस दबिश के कारण 167 अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने सोमवार को बताया कि विगत 31 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक कुल 167 अभियुक्तों को पुलिस दबिश के कारण आत्मसर्पण/गिरफ्तार किया गया। जिसमे दरभंगा में 40, मधुबनी में 43 और समस्तीपुर में 84 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।

जिनमें कई शीर्ष अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना कांड संख्या 1/19 कत्ल मामले के मुख्य आरोपी धर्मशिला देवी एवं मिथिलेश दास को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक देसी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस, एक गोली, एक मैगजीन समेत 9 दो पहिया वाहन, 2 कार, एक पिकअप वान, एक टेंपो, एक मिनी, ट्रक एवं 18000 रुपये बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दरभंगा में यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 1 लाख 1 हजार 900, मधुबनी से 1 लाख 10 हजार 450 और समस्तीपुर से 1 लाख 10 हजार 300, कुल 3 लाख 22 हजार 650 रुपये वसूल किए गए हैं। इसके अलावा 1 सप्ताह के अंदर 863 लीटर देशी शराब और 1680 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं अवैध शराब के साथ दरभंगा से 17, मधुबनी से 20, समस्तीपुर से 14, कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सदर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी कांड संख्या 474/ 18 की अपहर्ता मधु देवी, बहेड़ी थाना कांड संख्या 4/19 की ललिता कुमारी एवं सिमरी थाना कांड संख्या 152/18 कि अपहर्ता सकीना परवीण को बरामद किया गया है।


Spread the news