दरभंगा : मिल्लत कॉलेज के मिल्लत को हमेशा याद रखूँगा : डॉ भक्ति नाथ झा

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज मिल्लत महाविद्यालय में डॉक्टर भक्ति नाथ झा के भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन शिक्षक संघ मिल्लत कॉलेज द्वारा प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला की अध्यक्षता में किया गया।

सर्वप्रथम डॉ भक्ति नाथ झा को पाग, चादर, ब्रीफ़केस और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ रिजवानउल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि मिल्लत कॉलेज इनकी सेवा को याद करेगा। उन्होंने जो मिसाल कायम की है उसको शिक्षक संघ एवं छात्र कभी नहीं भुला पाएंगे।

सभी शिक्षकों ने फूल देकर डॉक्टर भक्ति नाथ का स्वागत किया। वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर शहनाज बेगम, प्रोफेसर विजय मिश्रा ने अपने संबोधन में डॉक्टर झा के कार्यों का वर्णन करते हुए कहा के इनकी कमी कॉलेज को खलेगी। पूर्व रजिस्टार मुस्तफा कमाल अंसारी ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं होते हैं हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करते रहते हैं। डॉ मोहित ठाकुर, डॉ एम पी मिश्रा, डॉक्टर आर रहमान, डॉ ऐयाज़ अहमद, अल्ताफ उल हक ने भी संबोधित किया और उनके सफल एवं स्वस्थ जीवन की कामनाएं की।

 डॉ भक्ति नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे जब भी मिल्लत कॉलेज परिवार याद करेगा मैं हमेशा हाजिर रहूंगा मैं मिल्लत के मिल्लत को भुला नहीं पाऊंगा। अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा कि वह शिक्षक बहुत ही खुशनसीब हैं जो इज्जत, मान मर्यादा के साथ अपने नौकरी से सेवानिवृत्त होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मोबाइल पर विश्वविद्यालय मुख्यालय से सूचना दी गई है कि आपके कॉलेज के डॉ भक्ति नाथ झा जो 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे उनका कागज तैयार हो गया है वह 5 तारीख को 11:30 बजे अपना कागजात पेंशन अदालत से ले लेंगे। उनका पेंशन फिक्स हो गया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह प्रति कुलपति प्रोफेसर जय गोपाल एवं कुलसचिव कर्नल निशित कुमार राय धन्यवाद के पात्र हैं के मात्र 5 दिनों के अंदर में सेवानिवृत्त के बाद डॉक्टर भक्ति नाथ झा का पेंशन फिक्स हो गया। इस कार्य हेतु बरसो बरस लग जाते थे। यह शिक्षकों के लिए वरदान है यूनिवर्सिटी कार्यालय की तरफ से प्रोफेसर भक्ति नाथ झा को यह तोहफा है।

धन्यवाद ज्ञापन अल्ताफ उल हक ने किया। इस मौके पर कॉलेज परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Spread the news