मुजफ्फरपुर : सात निश्चय योजना, नीतीश सरकार की अनोखी पहल -मंत्री

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : स्वच्छ भारत मिशन आज हर धर की इज्जत है । जिसे डिहुली इशहाक पंचायत के हर घरों मे शौचालय एवं नल जल योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध पानी की व्यवस्था नीतीश सरकार अपने सात निश्चय योजना के अंतर्गत यह एक अनोखी पहल है । जब तक गाँव के गरीब मजदूर किसान का विकास नही होगा तब तक राज्य या देश का विकास सम्भव नही है ।

उक्त बाते बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत डिहुली इशहाक पंचायत मे निर्मल ग्राम पंचायत बनने के उपलक्ष्य मे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कही ।

मुखिया सोना देवी ने पंचायत के जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने विकास आगे बढ़ाने के लिए एक संकल्प के साथ मिलकर काम किया है, इसलिए इस पंचायत के सभी छोटे बढे कामो को गुणवत्ता के साथ मिलकर पूरा किया जाऐंगे । वही उप प्रमुख मदन प्रसाद सिंह ने कहा कि इस पंचायत के हम ॠणी है जो घर-घर तक विकास की रौशनी पहुंचे यही हमारी आखरी इच्छा है । तभी हमारे समाज की उन्नति सम्भव है ।

इस दौरान प्रमुख मोमताज बेगम, पूर्व प्रमुख अनिल राम, जिला जदयू अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, रमेश भगत, मीना देवी, निर्मला देवी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।


Spread the news