किशनगंज : एसपी के नेतृत्व किशनगंज पुलिस ने साल के अंतिम सप्ताह में भी किया बेहतर प्रदर्शन, 63 वांक्षितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज के एस.पी . कुमार आशीष के नेतृत्व में वर्ष 2018 के अंतिम सप्ताह में किशनगंज पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 63 वांक्षितों को गिरफ्तार किया है । जिसमें एक फरार एवं स्थाई वारंटी को भी धर दबोचा है । जिसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जा रहा है ।

जैसा कि एस.पी .कुमार आशीष के इस जिले में योगदान के बाद नायाब पुलिसिंग के जरिये रोज नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए किशनगंज पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक जंग छेड़ रखी है । गिरफ्तारियों के साथ 12 वाहनों की जब्ती सहित ,03,19,350 रु. की दंड वसूली कर सरकारी खजाने में इजाफा भी किया है । वहीं 245 ली.020 एम.एल.विदेशी शराब सहित 20ली.देशी शराब को भी जब्त करने में सफलता हासिल की है । किशनगंज में स्मेक बेचे जाने की सूचना पर स्वयं एस .पी. ग्राहक बन स्मेक के सौदागर को चार पुड़िया स्मेक के साथ गिरफ्तार कर यहां सनसनी फैला चुके हैं ।

गौरतलब है कि बंगाल की सीमाओं से सटे किशनगंज में मादक पदार्थो की खफत कराने में इन सौदागरों की चहल-पहल धीरे से दस्तक दे रही थी । जिसे एस.पी. कुमार आशीष अपनी मौजूदगी दर्ज कर कथितों को होशियार रहने का संदेशा भेज दिया है । जिसकी वजह से 15 मवेशियों, तीन बकरियों, 14 अवैध लाटरी टिकटों सहित एक मोबाइल सहित 23000हजार भारतीय करैंसियों को भी जब्त किया है । वहीं स्थाई वारंटी मुस्तकीम पिता अब्दुस सुभान, साकिन लक्ष्मीपुर टेक्नीगढ़ी थाना कोढो़बाड़ी, किशनगंज को सी.जे.एम.(पी)फाईन, किशनगंज एस.जी.आर.नं.909 /95, एक्स .आर .38/16 भा.द.वि.की धाराऐं 395 ,397 एवं 412 के तहत जेल भेजे जा रहे हैं तो बहादुरगंज थानाकांड सं.246 /18 ,22 .12 .18, धारा 366 के प्रा.अभियुक्त अनवार आलम पिता मो.अकबर हुसैन सा.बुढ़ीमारी थाना कोचाधामन और किशनगंज थानाकांड सं.773 /18 ,26 .12.18 भा.द.वि.366(ए) के प्रा.अभियुक्त साजन कुमार बसाक पिता नीम लाल बसाक, बायसी (पूर्णियां) को जेल भेजा जा चुका है ।


Spread the news