सुपौल : छातापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित चार शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 10 बाइक, 5 मोबाइल सहित अन्य सामन बरामद

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । वर्षों से छातापुर थाना, जदिया थाना, भीमपुर थाना, राजेश्वरी ओपी, ललितग्राम ओपी क्षेत्र में बाइक चोरी को अंजाम दे रहे चोर गिरोह का सरगना संतोष सरदार सहित अन्य चार शातिर चोर को 10 बाईक, 5 मोबाईल फोन एवं एक मोटर के साथ गिरफ्तार कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

शनिवार को छातापुर थाना परिसर में जिले के पुलिस कप्तान मृत्युजंय कुमार चौधरी, एएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि जिले से गठित टीम में एएसपी श्री सिंह के नेतृत्व में जदिया पुलिस, राजेश्वरी ओपी पुलिस, छातापुर थाना पुलिस का एक संयुक्त टीम बनाकर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए संबंधित सभी थाना क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर चोर गिरोह का धर पकड़ चालू किया गया ।

बरामद बाइक

जिसमे शुक्रवार को गठित टीम के द्वारा कुख्यात अपराधी संतोष सरदार को गुप्त सूचना के आधार पर राजेश्वरी ओपी क्षेत्रा अंतर्गत चरने गांव से गिरफ्तार किया । साथ ही उनके घर से जांच के दौरान दो बाइक जिसमें एक हीरो सीबीजेड, एक टीभीएस स्टार बाइक बिना नंबर का, एक मोबाईल फोन बरामद हुआ । बरामद बाईक छातापुर थाना कांड संख्या 184/18 का सुरेन्द्र सिंह डीलर का बताया जा रहा । वहीँ चोरों के सरदार की  निशानदेही पर उनके सहयोगी अपराधकर्मी महमदगंज निवासी चंदन सरदार हाल निवासी चरने के घर से एक हीरो स्पेलेंडर बाइक, एक हीरो एचएफ डीलक्स, 3 मोबाइल फोन बरामद हुआ । बरामद बाइक जदिया थाना कांड संख्या 82/18 का बताया जा रहा है । वहीं पुलिस गिरफ्त से फरार कुख्यात अपराधी अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के बेरयाही वार्ड नंबर एक निवासी अशोक साह के घर से छापामारी के दौरान एक हीरो पैशन प्रो बाईक जो भीमपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी । वहीं फरार अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के बेरियाही निवासी बिलास सरदार के घर से छातापुर थाना कांड संख्या 184/18 में चोरी की गई पानी वाला मोटर, रकजेश्वरी ओपी थाना कांड संख्या 421/17 में चोरी हुई बजाज डिस्क्वर बाइक बरामद हुआ है । जबकि अररिया जिला के भरगामा थाना बेरियाही गांव निवासी बिनोद सरदार के घर से एक हीरो स्पेलेंडर बिना नम्बर का बाइक जो जदिया थाना कांड संख्या 195/18 का बताया जा रहा है। वहीं राजेश्वरी ओपी के चरने वार्ड नंबर 8 निवासी मुन्ना सरदार के घर से चोरी की बाइक स्प्लेंडर प्रो जो जदिया थाना कांड संख्या 193/18 का बताया जा रहा है । वहीं अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के कुसमोल वार्ड नंबर 2 निवासी अशोक सरदार के घर से एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद किया गया । यहां बता दें कि कुख्यात अपराधी संतोष सरदार पिता स्व रामजी सरदार जो छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा पंचायत के गिधरपट्टी वार्ड नंबर 4 निवासी है । जो हाल के दिनों में राजेश्वरी ओपी अंतर्गत चरने गांव में रहकर चोरी के वारदतों को अंजाम देता है ।

थाना अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि संतोष सरदार के विरुद्ध में छातापुर थाना, अंतरजिला अररिया के कई थाना सहित सुपौल जिले के कई थाना में इनके ऊपर कई आपराधिक मामला दर्ज है । जिसकी तलाश कई थाना की पुलिस को थी । थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि संतोष सरदार का सहयोगी शातिर अपराधी बिलास सरदार एवं चंदन सरदार है । उक्त दोनों अपराधी के ऊपर भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है । जबकि अन्य 2 गिरफ्तार आरोपी के बारे में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अशोक साह चोरी सहित हेराफेरी, मुन्ना सरदार चोरी की बाइक खरीदार भी इस गिरफ्तारी में शामिल है ।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस कप्तान श्री चौधरी ने बताया कि इस सफलता के लिए जहां अनुमंडल के जांबाज एएसपी श्री सिंह के नेतृत्व में छातापुर थाना अध्यक्ष अनमोल कुमार, जदिया थाना अध्यक्ष रजनीश केशरी ने इस चोर गिरोह का उद्भेदन कर छातापुर थाना ही बल्कि सुपौल जिले के पुलिस का नाम रौशन किया किया है । इसलिए इन तीनों जांबाज अधिकारियों को जिले में पुरस्कृत किया जाएगा ।

इधर पुलिस को मिली बड़ी सफलता को लेकर थाना परिसर में जनप्रतिनिधि सहित लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया । डहरिया पंचायत के मुखिया सह जाप प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, चुन्नी मुखिया सदानंद चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, आत्म समर्पण कारी सगमलाल मुखिया, आत्म समर्पणकारी रविंद्र यादव, युवा संघ अध्यक्ष मकसूद मसन, मो जहांगीर आलम, रवेन्द्र कुमार आदि लोगो ने इस कामयाबी के लिए चोर गिरोह के लिए गठित टीम लीडर एएसपी श्री सिंह, छातापुर थानाअध्यक्ष अनमोल कुमार, जदिया थानाध्यक्ष रजनीश केशरी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे जांबाज अधिकारी को जनप्रतिनिधियों के ओर से भी सम्मानित किया जाएगा । ताकि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं  में विराम लग सके ।
मौके पर शशि सिंन्हा, पुअनि हरेराम प्रसाद, बिलाश कुमार आदि मौजूद थे ।


Spread the news