मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत के काशीपुर स्थित बीआर आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को अपना आठवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक भक्ति व फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
इससे पहले आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों और स्कूल के निदेशक ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल परिवार के द्वारा आगत अतिथियों को बुके व मोमेटो से सम्मानित किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस थोड़े से निखारने की आवश्यकता है। शैक्षणिक गतिविधि, बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभाओं को निखाड़ने सहित सभी विधाओं में सक्षम बनाने को लेकर विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। इस बीच छात्र छात्राओं ने भक्ति, फिल्मी, प्रहसन और कोसी मिथिला की पारंपरिक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगा दिया। साथ ही छोटे बच्चों ने केक काटकर मैरी क्रिसमस मनाया।
मुख्य अतिथि डॉ रुद्रधार झा नवल, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण झा ने भी संबोधित किया। वहीं स्कूल के निदेशक मानव सिंह ने कहा कि अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है और आशा करते हैं कि विद्यालय एवं बच्चों के विकास में उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल, प्राचार्य मौसम सिंह, उप निदेशक कुमार गौरव, सेंटर हेड राकेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।