सुपौल : समाजसेवी कविता मिश्रा द्वारा नि:सहाय और विकलांग के बीच कंबल तथा साड़ी वितरित

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय के मवेशी हाट स्थित राजू भगत के सीमेंट गुदाम परिसर में सोमवार को पनोरमा ग्रूप के नेतृत्व में समाजसेवी कविता मिश्रा के द्वारा कपकपाती ठंड के मद्देनजर गरीब नि:सहाय और विकलांग के बीच 100 कंबल तथा 100 साड़ी का वितरण किया गया ।

वितरण में दौरान समाजसेवी महिला कविता ने बताया कि आगामी 14 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के सुरपत सिंह उच्य विद्यालय के मैदान में गरीब निःसहाय दिव्यांगों के लिए खिचड़ी का आयोजन श्रीमती मिश्रा के द्वारा की जानी तय की गई है । जिसमे सभी 23 पंचायत से चिन्हित 25 से 50 लाचार लोगों के बीच कंबल औऱ साड़ी का वितरण किया जाएगा ।

उन्होंने पत्र के माध्यम से छातापुर के लोगों को जानकारी दी है कि लाचार लोगों के ईलाज पूर्णिया में कराने में भी श्रीमती मिश्रा के द्वारा निशुल्क इलाज एवं ठहरने की व्यवस्था की जा रही है । जिसके के लिए आगामी 14 जनवरी को प्रस्तावित नया बस पड़ाव नियर दुर्गा मंदिर से महज 500 गज उत्तर पनोरमा ग्रुप का एक कार्यालय शिक्षक ओमप्रकाश यादव के घर मे खुलने जा रहा है । जहाँ बेबस लाचार अपने ईलाज के लिए उस कार्यालय से सम्पर्क कर अपना निशुल्क ईलाज करा सकेंगे ।

मौके पर पनोरमा ग्रुप एवं पनोरमा सिटी के संस्थापक संजीव कुमार मिश्रा, प्रीति झा, छातापुर के पूर्व मुखिया जयकुमार भगत, राजू भगत, राजकुमार झा, बच्चन मिश्रा, रविंद्र यादव, वार्ड सदस्य पप्पू मुखिया, सम्भू पासवान आदि लोग वितरण के दौरान मौजूद थे ।


Spread the news