मुजफ्फरपुर : एक जवान ने दूसरे जवान को मारी गोली, मौके पर मौत

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : एक बीएमपी जवान ने दूसरे जवान को गोली मार कर हत्या कर दी । बताया जाता है की बिहार मिलिट्री पुलिस बी एम पी 6 में जवान मनीष कुमार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई है । गोली जवान के सर मे मारी गई है । वहीँ घटना के बाद उपस्थित जवानों  ने गोली मारने वाले जवान प्रेमचंद को दबोच लिया है । फिलहाल सिटी एस पी व मिढनपुरा पुलिस एव बी एम पी कमांडेंट मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर छानबीन मे जुट गए है ।

मृतक जवान मनीष कुमार भागलपुर का रहने वाला था । बुधवार की रात खाना खाकर अपने बैरक मे सो गया था । इसी बीच रात के करीब एक बजे आरोपित जवान प्रेमचंद उसके बैरक मे धुस कर सिर मे गोली मार दी जिससे मौके पर ही मनीष की मौत हो गई ।घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद अन्य जवानो ने प्रेमचंद को दबोच लिया । वही इस की जानकारी बी एम पी कमांडेंट क्षत्रनील सिंह व एस एसपी मनोज कुमार को दी गई । करीब ढाई बजे रात को सिटी एसपी राकेश कुमार दल बल के साथ बी एम पी 6 माली धाट पहुंचे और मौके पर एफ एस एल की टीम को जांच के लिए बुलाया ।

फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नही हो सका है । लेकिन कुछ जवानो ने दबी जुबान से बताया कि प्रेमचंद मानसिक रूप से बीमार है । उसे किसी ने चढा दिया था इसी के प्रतिशोध मे उसने मनीष की हत्या किया है । एस एस पी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द हत्या का खुलासा हो जाएगा ।


Spread the news
Sark International School