सुपौल : विभिन्न मांगों के लेकर छातापुर, युवा राजद कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित यूबीजीबी बैंक के समीप यात्री सेड में मंगलवार को युवा राजद के बैनर तले राजद कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया ।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि सोची समझी राजनीतिक तहत केंद्र सरकार द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजसवी प्रसाद यादव तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों को झूठे मुकदमा में फसाने की साजिश का पर्दाफाश होने पर राज्य विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रताओं द्वारा धरना का आयोजन किया जा रहा है । धरना का ज्ञापन राज्यपाल के नाम एक लिखित पांच सूत्री ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए मांग पत्र में बताया है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के विरुद्ध झूठे मुकदमे पर रोक लगाने, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्र के वरिष्ठ मंत्री, प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई के उच्य अधिकारी राकेश अस्थाना के सांठगांठ से आईo आरo टीसीo एवं अन्य मामलों में सक्षम नहीं रहने के वाबजूद दर्ज मामलों को अविलंब वापस लेने के सम्बंध में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा साजिश के तहत अध्यक्ष श्री यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजसवी यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने औऱ फिर राजद को समाप्त कर स्वतंत्र रूप से प्रदेश पर शासन करने की  घिनौनी साजिश पर रोक लगा कर गरीब शोषित, वंचित, दलित, अकलियत और कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकार के साथ खिलवाड़ करने की भाजपा और जदयू के  मंसा को विफल करने हेतू इन सभी मामलों की न्यायिक जांच कराना । सीबीआई के निर्देशक आलोक वर्मा द्वारा सीवीसी को भेजे गए जवाब को सार्वजनिक कर मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव के बीमारी को ध्यान में रखते हुए अविलंब जमानत पर रिहाई कर उनके चिकित्सिय सुविधा कराने की भी मांग पत्र बीडीओ को देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है ।

मौके पर अररिया पूर्व सांसद महेंद्र नारायण सरदार, उदित नारायण यादव, रामप्रकाश मंडल, राजू खान, मो शौकत अली, संतोष सरदार, कमलेश्वरी मल्लाह, उपेन्द्र सरदार, सुरेन्द्र सरदार, मो मोइन खान, नागेश्वर मंगरैता, विजय प्रकाश यादव, अरविंद यादव, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, मो इसराइल, रंजय यादव, जिला युवा अध्यक्ष भूपनारायण यादव, अनिल कुमार, सुखदेव यादव, अमरेंद्र कुमार, गजेंद्र राम आदि मौजूद थे ।


Spread the news