मधेपुरा : आयुष हत्या कांड को लेकर  प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठ, लिए गए कई अहम् निर्णय

Spread the news

 

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

# आयुष के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी करते हुए फांसी की सजा की मांग

# घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग

# 25 दिसंबर के बाद जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

# नए सत्र से बच्चों की उम्र को ध्यान में रखते हुए किताबों की संख्या को कम करने का निर्णय   

मधेपुरा/बिहार : गुरूवार को स्थानीय माया विद्या निकेतन में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। जिसमें जिले के सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहां कि आयुष की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। पुनः उन्होंने आयुष के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी करते हुए फांसी की सजा की मांग की, जिसका सभी ने समर्थन किया, साथ ही भी निर्णय लिया गया कि एक पांच  सदस्य टीम पुलिस कप्तान से मिलकर आयुष के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी एवं आगे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग करेंगे ।

वहीँ संगठन ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पर विस्तृत चर्चा किया, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड 25 दिसंबर तक अपने अपने स्तर से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर ले, इसके बाद जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया कि नए सत्र से बच्चों के उम्र को ध्यान में रखते हुए किताबों की संख्या को कम किया जाए, ताकि बच्चे का बोझ कम हो और अभिभावकों को भी आर्थिक कष्ट ना उठाना पड़े। इस दिशा में सभी ने सकारात्मक स्वीकृति दी और इसकी अगली बैठक अंतिम सप्ताह दिसंबर में रखा गया ।

बैठक में जिला सचिव चंद्रिका यादव, जिला संयोजक चुरामणि प्रसाद यादव, राज्य स्तरीय संयुक्त सचिव अखिलेंद्र कुमार अनिल, अमरेंद्र कुमार सिंहा, सुशील शांडिल्य, वंदना कुमारी, श्यामल कुमार सुमित्र, मोहम्मद अबू जफ़र, सिंघेश्वर प्रखंड से रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार सुमन, गम्हरिया प्रखंड से अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, गंगाराम मेहता, कुमारखंड प्रखंड से अध्यक्ष राज किशोर स्नेही, अवधेश कुमार, मुरलीगंज प्रखंड से अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, रोहन मिश्रा, बिहारीगंज प्रखंड से प्रमोद कुमार, उदाकिशुनगंज प्रखंड से सज्जन देव कुमार, पुरैनी प्रखंड से रस्तोगी एवं अन्य कई विद्यालय संचालक उपस्थित रहे


Spread the news