दरभंगा : 14 दिसंबर से प्लास्टिक पर पूरी तरह से उपयोग नही करने की अपील, जागरूकता रैली में उच्च अधिकारी हुए शामिल

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब भी कोई सामान खरीदने घर से बाहर निकलें, हाथ में कपड़ा या जूट का थैला जरूर लें। इसे अपनी आदत में शामिल करें। उन्होंने जिला के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर सभागार में आयोजित बैठक में उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर हम लोगों को पर्यावरण की सेवा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिला है। इसका सबको लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी वास्तविक रूप से सफल होगा जब आम नागरिक इसे व्यवहार में लाएंगे एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। मेयर वैजयंती देवी खेड़िया ने कहा कि हम सबों का सामूहिक उत्तरदायित्व है कि प्लास्टिक जैसे खराब वस्तु को अपने दैनिक प्रयोग से दूर करें एवं धरती की रक्षा में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान की शुरूआत अपने घरों से करने का आवाह्न किया।

बैठक के बाद जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनों तथा गणमान्य लोगों ने प्लास्टिक पर रोक से संबंधित जन जागरूकता रैली में भी भाग लिया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी उमाकांत पांडेय, डीपीआरओ लालबाबू सिंह, जिला के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य उपस्थित थे।


Spread the news