सहरसा : 11 सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

Spread the news

राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला किसान सभा एवं मजदूर यूनियन के तत्वाधान में शंकर चौक से विरोध मार्च निकाला गया जो समाहरणालय पहुंच प्रदर्शन किया,यह प्रदर्शन भूमाफियाओं  और सामंतों के खिलाफ था।

इसका नेतृत्व सीपीआईएम के विनोद झा ने किया। प्रदर्शनकारी अपने 11 सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के आगे प्रदर्शन कर रहे थे । इन प्रदर्शनकारियों की माने तो विरोध मार्च के माध्यम से प्रदर्शन कर सरकार एवं जिला प्रशासन से सीलिंग, भूदान, सरकारी जमीन के प्रचार धारियों के बेदखली पर रोक लगाने, पर्चाधारियों को पर्चा वाली जमीन पर दखल दिलाने,  सभी बासहीनों के लिए 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने और संपूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित कर पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा, रवि फसल के लिए अनुदान, मुफ्त सिंचाई के लिए अनुदान, कर्ज की माफी संबंधित 11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया।


Spread the news