वैशाली : मोटरसाइकिल की ठोकर से एक की मौत, विरोध में किया सड़क जाम

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत बिठौली गांव में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग-77 पर मंगलवार की रात्री सड़क पार करने के क्रम मे मोटरसाइकिल की ठोकर से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। मृतक उसी गांव के निवासी कलेश्वर पासवान के करीब 40 वर्षीय पुत्र हरिनाथ पासवान है। विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर करीब पांच घंटे तक आवागमन अवरुद्ध कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मृतक अपने पिता के लिए खाना पहुंचाने घर से बथान जाने के लिए सड़क पार कर रहा रहा था, उसी दौरान तेज गति से हाजीपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए बेहोशी की हालत मे सदर अस्पताल हाजीपुर मे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। ग्रामीण शव को वापस लाकर बीच सड़क पर रखकर आवागमन अवरूद्ध कर दिये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे थाने के चौकीदार कौशिक को जमकर पिटाई कर दिये। ग्रामीणों की शिकायत थी कि धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल चालक को पकड़कर भगवानपुर पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस उसे रात्री मे ही छोड़ दिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी मानमनौव्वल के बाद आवागमन चालू हुआ। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। घटना से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।


Spread the news