मधेपुरा : घैलाढ़ में विद्युत कृषि सिंचाई कनेक्शन शिविर का आयोजन

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को राज्य सरकार द्वारा किसानों के बीच कृषि सिंचाई विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत कृषि सिंचाई कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर किसानों के बीच कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन देने के लिए प्रत्येक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर लगाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान आवेदन के लिए अपने साथ जमीन की रसीद की छायाप्रति, पहचान पत्र या आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ एक फोटो साथ मे लाए और शिविर में जमा कर कृषि सिंचाई के लिए फ्री कनेक्शन लेने की बात कही। सिंचाई के लिए अलग से फीडर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सिचाई के समय बिजली उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत कृषि सिंचाई के लिए लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है। जल्द ही किसानों के बोरिंग व नलकूप पर बिजली का कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा।

मौके पर आरआर एफ अमरेंद्र यादव, आरआर एफ जटाशंकर कुमार भारती इसके अलावे विभिन्न पंचायत से आए कई कृषक मौजूद थे।


Spread the news