मधेपुरा : परिभ्रमण दल को हरी झंडी की जगह तिरंगा दिखा कर किया रवाना

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत जोरगामा मध्य विद्यालय से सोमवार को दर्जनों छात्रों का दल परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ। परिभ्रमण दल को हरी झंडी की जगह तिरंगा दिखा कर रवाना किया गया है। मजे की बात यह है कि ऐसे मौके पर उपस्थित सभी शिक्षित और समझार थे। इसके बावजूद हरी झंडी के रूप में तिरंगे का इस्तेमाल करना गलत मानसिकता को दर्शाता है। इतना ही नहीं परिभ्रमण पर जा रहे बस को हरी झंडी के रूप में तिरंगे का इस्तेमाल किया गया फोटो भी संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना सवाल खड़ा कर दिया है।

बताया गया कि लगभग चार दर्जन छात्र छात्राओं को विरपुर बराज दर्शन के लिए भेजा गया। इस दौरान विशिस अध्यक्ष काला देवी, सचिव रंजू देवी, सीआरसीसी ब्रजेश कुमार, एचएम संजय कुमार और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी। मुखिया अभय कुमार गुड्डु हरी झंडी दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां हरी झंडी के जगह तिरंगे का प्रयोग किया गया।

डीइओ उग्रेश मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है। स्कूल के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news