मधेपुरा : प्रति कुलपति डॉ फारूक अली ने किया केपी काॅलेज का औचक निरीक्षण

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयु के प्रति कुलपति डॉ फारूक अली ने मंगलवार को केपी काॅलेज का औचक निरीक्षण कर बेहतर शैक्षणिक संस्थान बनाने की बात कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान काॅलेज प्राचार्य डॉ जनंदन प्रसाद यादव से काॅलेज के विकास, शैक्षणिक गतिविधि सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने विशेषकर काॅलेज के वर्ग संपादन के विषय से संबंधित में जानकारी मांगे।

प्रतिकूलपति ने काॅलेज आते ही सबसे पहले शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। फिर उन्होंने महाविद्यालय के प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने काॅलेज के हरिजन छात्रावास के विषय पर भी प्राचार्य से बातें की। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम जब वे प्रति कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था। तो 6 जून 2017 को सर्वप्रथम केपी काॅलेज निरीक्षण किया था। पहले और आज के केपी काॅलेज में काफी बदलाव आया है। निरीक्षण के उपरांत प्रतिकूलपति डॉ फारूक अली ने काॅलेज के संस्थापक स्व कमलेश्वरी प्रसाद यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि कमलेश्वरी बाबू के सपनों को सकार करने के लिए बीएनएमयु कृत संकल्पित है। काॅलेज के बदलते स्वरूप को देख प्रतिकूलपति गदगद हुए।

मौके पर प्राचार्य डा जयनंदन यादव, प्रो महेंद्र मंडल प्रो सुशांत सिंह, प्रो विजय पटेल, प्रो शैलेंद्र पाठक, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, देवाशीष कुमार, नीरज कुमार, महेंद्र यादव, प्रभाकर मंडल, मीना देवी सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे।


Spread the news