सुपौल : महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया पंसस पति, फिर …

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार : पंचायत समिति सदस्या पति को एक महादलित महिला के घर में गलत नियत से घुसना मंहगा पर गया । आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्या पति को पकड़कर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सरेआम समाज के सामने मारपीट किया उसके बाद उसके सर का बाल एवं मूछ मुड़वाकर उससे माफीनामा लिखवाया ।

खबर से संबंधित वीडियो यहाँ देखें :

मामला सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ पंचायत का है। वर्तमान पंचायत समिति सदस्या पति इंद्रदेव मुखिया का अपने पड़ोस की ही एक महिला के घर पहले से आना जाना था। जिसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को पहले से थी। उक्त महिला के पति गांव से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। जो पिछले 8 महीने से घर नहीं आया है। सोमवार रात्रि भी इंद्रदेव मुखिया छुप कर उस महिला के घर गया हुआ था। इसी क्रम में आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होकर पंचायत समिति पति को उक्त महिला के घर से पकड़कर बंधक बना लिया। सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सामने पंचायत समिति को दंड पूर्वक माफीनामा लिखवाया गया एवं उनके बाल और मूंछ को आधा काट दिया गया। साथ ही उक्त महिला का भी आधा बाल मुड़वाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

उक्त घटना को लेकर ललितग्राम ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, अभी छानबीन की जारही है उसके बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी।


Spread the news