मधेपुरा : पेड़ प्रकृति की अमूल्य धरोहर- ललित कुमार सिंह

Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/ मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज के भूमि उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह का तबादला उदाकिशुनगंज से होने के उपरांत  उन्होंने आज चौसा के जनता उच्च विद्यालय एवं बाबा विश्वनाथ मंदिर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

इस मौके पार उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में वैश्विक तापमान बढ़ रहा है,a इससे बचने का मनुष्य के पास सिर्फ एक ही उपाय है कि इस व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर पर्यावरण का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि हम अगर अगली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण देना चाहते हैं तो प्रत्येक इंसान को अभी से एक-एक पेड़ लगाना होगा।  उन्होंने कहा कि पेड़ प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं, इसलिए इनकी देखभाल अपने बच्चों की तरहकरनी चाहिए।   उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि स्वच्छ हवा सभी को चाहिए, लेकिन पेड़ लगाना कोई नहीं चाहता है। इस दौरान  यूवीके कालेज के छात्र ने श्री सिंह को  अंगवस्त्र दे कर सम्मानित भी किया।

 इस मौके पर प्रधानाध्यापक दयानंद यादव, शिक्षक चन्द्रजीत प्रकाश, अभिषेक विद्यार्थी, अनुसेवक सरिता कुमारी, नाइट गार्ड बीरेंद्र पासवान, आनंद कुमार, एवं पुजारी परमानंद बाबा, चरवाहा संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा प्रभाष कुमार अंगरक्षक रजनीश कुमार, रविंद्र कुमार पत्रकार अभिषेक अचार्य, कॉमेडियन कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the news