दौराम मधेपुरा : निरीक्षण के लिए स्टेशन पहुंचे अधिकारी, दिए कई निर्देश

Spread the news

ऋषि सिंह
सदर संवाददाता
मधेपुरा,बिहार

मधेपुरा/बिहार : दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने डीआरएम कार्यालय के कई अधिकारी पहुंचे । सोमवार को रेलवे स्टेशन दौराम मधेपुरा के प्लेटफॉर्म एवं माल गाड़ियों के रखरखाव का निरीक्षण करने डीआरएम कार्यालय समस्तीपुर के सीनियर डीईएन संत राम मीणा, डीओएम मयंक अग्रवाल, मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारी पहुंचे । निरीक्षण के लिए सभी अधिकारी समस्तीपुर से पहले पूर्णिया की ओर गए । वापस लौटने के क्रम में दौराम मधेपुरा स्टेशन पर भी उन्होंने निरीक्षण किया । सभी अधिकारी मधेपुरा रेलवे स्टेशन सैलून से आए ।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा की प्लेटफॉर्म पर जो माल गाड़ियां खड़ी हैं, उनका सेफ्टी ब्रेक लगा हुआ है या नहीं । एक मालगाड़ी में ब्रेक तो लगा हुआ था लेकिन उसमें वेज नहीं लगा हुआ था । जिसके बारे में उन्होंने एसएस पारसनाथ मिश्रा एवं एसएम राकेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि उसमें वेज लगाया जाए । उन्होंने सभी रेलवे कर्मचारियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूछा की सभी मजदूरों एवं कर्मचारियों को मास्क एवं सैनिटाइजर दिया जा रहा है या नहीं । अधिकारियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके ही सभी कर्मचारी अपना काम करें । साथ ही उन्होंने रेलवे लाइन की भी सफाई समेत अन्य निर्देश दिया. प्लेटफॉर्म की ऊंचाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा है की ठेकेदारों का भुगतान अप्रैल में ही कर दिया जाएगा । उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा एवं जल्द ही कार्य पूरा भी किया जाएगा ।

मौके पर राघवेंद्र कुमार, सीसीसी दिनेश कुमार, आरपीएफ केएन सरदार, संतोष कुमार एवं अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद थे ।


Spread the news