दरभंगा : आम लोगो के मदद से इमारते शरिया दरभंगा ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद की

Spread the news

आरिफ इक़बाल की रिपोर्ट : 

दरभंगा/बिहार : सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश के बाद दैनिक मजदूर परिवार सबसे ज़्यादा प्रभावित है। सरकारी घोषणा तो हुआ लेकिन कई जगहों पर अभी तक लाभ मिलना शुरू नही हुआ है। इसी के मद्देनजर दारुल क़ज़ा इमारत शरिया महदौली दरभंगा के ज़ेरे एहतेमाम गरीब और मजदूर लोगों को जनाब तनवीर अहमद उर्फ मेहताब वेलकम रेडीमेड बिलाल अहमद और मोहम्मद गुलाब वगैरह के स्रोत से खाने का सामान आलू प्याज दाल चावल चना नमक और कई चीजें काजी शरीयत मुफ्ती अरशद रहमानी के निगरानी में बांटा गया।

आज कुल शहरी क्षेत्र के 25 परिवारों के बीच इन सामानों का वितरण किया गया। क़ाज़ी साहेब ने कहा कि महदौली के जिम्मेदार और नौजवानों ने इस मामले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपील की के तमाम हजरात से गुजारिश है कि इस मुसीबत के वक्त अपने गरीब मजदूर भाइयों की मदद के लिए आगे आए।


Spread the news