दरभंगा  : प्रवासी मजदूरों के ठहराव संबंधी तत्काल व्यवस्था करे दिल्ली-पटना की सरकार : इंसाफ मंच

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा :

दरभंगा/बिहार : इंसाफ मंच दरभंगा बिहार राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने मजदूरों के बीच मची भगदड़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इससे कोरोना का प्रसार और तेजी से फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई है। साथ ही, भूख, प्यास व बेबसी के कारण मजदूर दम तोड़ने लगे हैं। जिस प्रकार के हालात उत्पन्न हो गए हैं उससे साबित होता है कि लाॅकडाउन की घोषणा के पहले मोदी सरकार ने किसी भी प्रकार का होमवर्क नहीं किया था।

आज के अपने मन की बात में उन्होंने खूब घड़ियाली आंसू बहाए लेकिन हकीकत यह है कि गरीबों-मजदूरों को मरने-खपने के लिए छोड़ दिया गया। यदि सरकार ने थोड़ी भी गंभीरता दिखलाई होती अन्य राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की होती और प्रवासी मजदूरो, दिहाड़ी व अन्य प्रकार के मजदूरों के लिए उचित कदम उठाया होता तो स्थिति इतनी विस्फोटक नहीं हुई होती। दिल्ली में जो नजारा बना है उसके लिए पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अविवेकपूर्ण कार्रवाई है।


Spread the news