सुपौल : मजदूर की बेटी ने इंटर में 89.4 प्रतिशत अंक हासिल कर छातापुर प्रखण्ड का नाम किया रौशन

Spread the news

छातापुर से नौशाद आदिल की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय, निवासी परमानंद मेहता की पुत्री गुड़िया कुमारी ने 12वीं की आर्ट संकाय परीक्षा परिणाम में 89.4 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर छातापुर का नाम रौशन किया है। वर्ष 2019-20 के घोषित परीक्षा फल में गुड़िया ने 447 अंक प्राप्त किया है, मजदूर पिता परमानंद मेहता व माता नीलम देवी को अपने पुत्री की इस सफलता पर गर्व है, परिवार व समाज के लोग भी हर्षित है बधाई देने का दौर जारी है ।

वहीं वार्ड नम्बर 13 निवासी मो जाबिर का पुत्र मो महबूब ने भी कला संकाय परीक्षा में 440 मार्क 88 प्रतिशत अंक लाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है । सफलता से खुश होकर दोनो छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के उचित मार्गदर्शन और गुरूजनों के कुशल निर्देशन को दिया।


Spread the news