किशनगंज : बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की बेमिसाल पहल – बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान गंभीर रूप से बीमार गरीब छात्रा के लिए शुरू किया “HELP MUSKAN” अभियान

Spread the news

शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : शनिवार को बिहार पुलिस सप्ताह 2020 पहला दिन था। किशनगंज जिलान्तर्गत बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे । तभी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की थाना क्षेत्र के गांगी हाट गांव की इंटरमीडिएट की एक  छात्रा कहकशां परवीन उर्फ मुस्कान गंभीर रूप से बीमार जिन्दगी और मौत से जूझ रही है । घोर गरीबी के कारण परिवार मुस्कान का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। इस खबर ने थानाध्यक्ष श्री सिंह को विचलित कर दिया । वे उठे और एक निश्चय कर सदल बल के साथ गांगी हाट की ओर चल पड़े ।

            मुस्कान के घर पहुंचे श्री सिंह के आगे स्थिति कल्पना के परे थी । वे महज बीमारी, गरीबी और अभाव जैसी सामान्य स्थिति सोचकर आए थे लेकिन वहां का माजरा बेहद मार्मिक था। मुस्कान लगभग मौत की वादी में नजर आ रही थी । उसकी आवाज बंद है। पाइप के जरिया सांस ले रही है । मुहैया होने पर यदा कदा किसी फल का जूस ले पाती है ।

     मामले से अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि कहकशां परवीन उर्फ मुस्कान गांगी हाट निवासी मोहम्मद रब्बानी की 18 वर्षीया पुत्री है और गांगी उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा है। उसके परिवार के पास संपत्ति के नाम पर  एक झोपड़ी के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि तकरीबन पांच पहले मुस्कान पांच महीने पहले बगल के चापाकल पर पानी लेने गई थी।लौटते वक्त पांव फिसलने से गिर पडी जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी थी। घरेलू उपचार के बाद जब उसकी स्थिति बिगड़ती चली तो परिजनों ने उसे माता गुजरी मेमोरियल अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया जहां मंहगा इलाज और मस्तिष्क के उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण मुस्कान को घर वापस आना पड़ा।

           श्री सिंह ने बताया कि मुस्कान की हालत काफी नाजुक है । उसकी आवाज बंद हो चुकी है । थोड़ा -बहुत जनसहयोग की बदौलत पाइप के जरिये सांस और जूस ले पा रही है । उन्होंने कहा कि मुस्कान भारत की बेटी है और उसे इस तरह मौत के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता । उन्होंने बिहार पुलिस सप्ताह 2020 के अवसर पर “HELP MUSKAN” अभियान की शुरुआत करते हुए मुस्कान के बेहतर इलाज के लिए आमलोगों के नाम  मार्मिक अपील जारी किया है । जारी अपील में बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बिहार के आमलोगों ,मीडिया समूहों और एनजीओ से इस अभियान में शामिल होने की अपील करते हुए मुस्कान के लिए आर्थिक की अपील किया है । उन्होंने अभियान से जुड़े लोगों ,मुस्कान के परिजनों के मोबाइल नंबर और बैंक खाते सार्वजनिक करते हुए अधिक से अधिक आर्थिक  मदद की गुहार लगायी है –

मोबाइल नंबर – 8294537421, 7766880272

Account Holder :-  Rabbani

A/c= 3147101006443

IFSC code CNRB0003147

Canara Bank

Vedio:-


Spread the news