दरभंगा : नियोजित शिक्षकों का हड़ताल आज भी रहा जारी, अपनी मांगों पर अड़े

Spread the news

विज्ञापन
ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य आह्वान पर आहुत अनिश्चित कालीन हड़ताल के 6ठे दिन भी जिले के बहेड़ी प्रखण्ड के शिक्षक अड़े रहे। आज प्रखण्ड की टीम  द्वारा कमार पोखर संकुल जाकर  हड़ताल में शिक्षकों के शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राम उदगार राय व संचालन संकुल समन्वयक मुकेश राय ने किया।

बैठक में शिक्षकों को भय मुक्त होकर आंदोलन में शत प्रतिशत सहभागिता हेतु अपील की गई। सभा को संबोधित करते हुए कार्तिक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैया से शिक्षक घबराएंगे नहीं। यह हमारी अधिकारिक लड़ाई जिसे हम सभी शिक्षक ले कर रहेंगे।

सभा समाप्ति के बाद शिक्षकों ने समान काम समान वेतन देना होगा, ले के रहेंगे वेतनमान, शिक्षक एकता जिंदाबाद कि नारे लगाए। ज्ञातव्य हो कि शिक्षक पुराने शिक्षकों के भांति हू ब हू वेतनमान व सेवा शर्त के लिए आंदोलित हैं। बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार झा, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, उगंत कुमार, राम बाबू पासवान, कंचन कुमारी, अनुपमा कुमारी, शंभु प्रसाद सिंह, चंदन कुमार, अमित कुमार, हरे राम यादव, सिकंदर राम, मधुरेंद्र सिंह, राम रूप मुखिया, रमेश कुमार मंडल, कविता कुमारी, उमेश कुमार सिंह, बैजु यादव, रश्मि आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।


Spread the news