कटिहार : बेरोजगार हुए रेलवे फुटपाथ दुकानदारों को न्याय दिलाने हेतु आन्दोलन करेगी भारतीय छात्र संघ- राजद नेता

Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : बेरोजगार हुए रेलवे फुटपाथ दुकानदारों के लिए उत्तर भारतीय छात्र संघ आन्दोलन करेगी । उक्त बातें स्थानीय सीनियर इन्स्टीट्यूट के प्रांगण में सैकड़ों रेलवे फुटपाथ दुकानदारों की बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात राजद नेता समरेन्द्र कुणाल ने कही।

उन्होने कहा कि रेलवे क्षेत्र में पाँच सौ फुटपाथ दुकानदारों के साथ अतिक्रमण का बहाना बना कर उजाड़ दिया गया, दर्जनों दुकानदारों को रेलवे सुरक्षा बल जेल भेज दिया है,    जैसे दुकानदार कोई जघन्य अपराध कियें हों। उन्होने कहा कि रेलवे क्षेत्र में कटिहार के बेरोजगार इमानदारी से चाय पान पकोड़ा फल आदि बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं आरपीएफ पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद सैकड़ो परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए है। उद्द्योग विहीन हो चूके कटिहार शहर में रोजगार की कोई दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है   और न ही इन बेरोजगार दुकानदारों के पास कृषि युक्त एक इंच की जमीन   है।

कुणाल ने बताया कि देश के तमाम बड़े शहरों में फुटपाथ मार्केट बनाया गया है देश में सबसे बड़ा वर्ग गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार है जो  फुटपाथ दुकानों से शॉपिंग करते हैं रेलवे के अलावे पूरे शहर यथा मिर्चाइबाड़ी मंगल बाजार न्यू मार्केट बड़ी बाजार एम जी रोड जैसे व्यस्त बाजारों में फुटपाथ की दुकानों पर भारी भीड़ रहती है। उन्होने कहा कि रेल पुलिस एवं जिला पुलिस की वसूली द्वारा अवैध वसूली किया जाता है वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा भी टैक्स वसूला जाता है बावजूद दुकानदारों को कोई सुविधा संसाधन नहीं है। रेलवे एवं नगर निगम के पास प्रयाप्त खाली जमीन है बावजूद शहर में अलग से फुटपाथ मार्केट का निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि रेल क्षेत्र के मॉडल स्टेशन बिल्डिंग पूरब एवं पश्चिम दिशा की और खाली जमीन पर दो सौ फुटपाथ दुकानें निर्माण किया जा सकता है जिससे न सिर्फ बेरोजगारी दूर होगी बल्कि रेल राजस्व भी बढ़ेगा ।

उन्होने कहा कि रेलवे  अतिक्रमण के नाम पर कटिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, बंगाल इलाके के एनजीपी सिलिगुड़ी दालकोला मालदा आदि स्टेशनों पर अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी दुकानें एवं अटालिकाये बना हुआ है। रेलवे खाली पड़े स्टेशन परिसर में ही दुकान बना कर दुकानदारों को आवंटित करे। उन्होने कहा कि देश में बेरोजगारी अपराध को बढ़ावा दे रहा है, भुखमरी बेरोजगार हुए दुकानदारों को अपराध के रास्ते पर ले जाएगा। कुणाल ने कहा कि बेरोजगार फुटपाथ  दुकानदारों का पुर्नवास नहीं हुआ तो नयाब तरीके से आन्दोलन कर बेरोजगार दुकानदारों की भूख का सन्देश पूरी दुनिया तक पहुंचाएंगे।

बैठक में युवा राजद सैफ अंसारी, एन एस यू आई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार, सीपीएम युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंदन सेंगर, छात्र नेता सत्यम समदर्शी, अताऊल हक़, मो जियाऊल, कार्तिक सिंह, बिनोद यादव, दिलीप पासवान, मो अफरोज, मनोज सिंह, बिनोद सिंह, मो जावेद, रंजन चौहान, बिकास कुमार, राजकुमार, हैदर अली, मुन्ना कुमार, शंकर राम, प्रकाश कुमार, नवाब, महेश कुमार, मो शाबिर, विवेक पासवान, सूरज कुमार, दीपू कुमार, सन्टू कुमार, मो जाकिर हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल थें ।


Spread the news