सुपौल : अनियंत्रित ट्रक ने 40 वर्षीय मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अन्तर्ग भीमपुर थाना के समीप एनएच 57 पर शनिवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने 40 वर्षीय मजदूर को कुचलते हुए गड्ढे में पलट गया। जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई । घटना सुबह साढ़े 6 बजे की है । घटना के बाद मौका पाकर चालक फरार हो गया, वहीं भाग रहे खालसी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । इधर ,घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 पर शव रखकर जामकर मुआवजे की मांग करने लगे।

थाना को सूचना मिलने के बाद जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों के द्वारा समझाने बुझाने पर एक घंटा बाद जाम समाप्त हुआ । इधर, घटना की सूचना पर छातापुर सीओ और प्रभारी बीडीओ भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर 20 हजार का चेक मुआवजे के रूप में देने का आश्वासन दिया। जबकि पंचायत के मुखिया बीरेंद्र दास के द्वारा कबीर अंत्येष्ठि के लिए तत्काल 3 हजार रुपया पीड़ित परिजनों को दिया गया।

जानकारी अनुसार भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी रामफल साह अपने पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए पानी पाट (जूट) निकालने जा रहा था, उसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक यूपी 61 टी 2784 अनियंत्रित होकर रामफल साह को कुचलते हुए गढ्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं साथ मे जा रही उनकी पत्नी लाखो देवी भी घायल हो गई। इधर, आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक मौका पाकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। खालसी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

मृतक को पांच पुत्र और एक पुत्री है । पत्नी औऱ बच्चों सब का रो रो कर बुरा हाल है। इस बाबत छातापुर सीओ सुमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजे दिया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होने के चलते दुर्घटना घटी जिससे रामफल साह की मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। जिसके बाद शव को उसके परिजनों को शौंप दिया जाएगा। 


Spread the news