समस्तीपुर : जुमा नमाज बाद शहीदान-ए-वतन को पेश की गई खेराज-ए-अकीदत

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए आज जुमा नमाज के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उजियारपुर के मध्य मंडल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुमान अहमद साबरी ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि यह आतंकी हमला पुरी तरह से कायराना हरकत है । यह पुरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

 पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ आयोजित इस श्रृद्धांजलि सभा  में सभी ने एक स्वर में कहा कि, आंसू नहीं बदला चाहिए पाकिस्तान की तबाही चाहिए। समय पर सेना को खुली छूट देने की मांग करते हुए मो साबरी ने कहा कि अभी समय है की हमारी सेना को अपने साथियों के बदला लेने के लिए खुली छुट दिया जाय।

मौके पर मो इफ्तेखार, सनाउल्लाह, इम्तियाज, मो रब्बानी, मो फरहान, ईमाम हुसैन, फरहान आजाद, मो शोएब, निजामुद्दीन, रिजवान मो वाहिद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कैंडिल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि  

शुक्रवार को समस्तीपुर जिले भिन्न प्रखंडों में पुलवामा में आतंकी में मारे गये शहीद हुए सैनिकों की याद में ताजपुर, मोरवा, पूसा में शहर के गायत्री कंप्लेक्स कैंडिल मार्च निकाला गया। गायत्री कंप्लेक्स के पास छात्र-नौजवान, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जूटकर अपने-अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर कैंडिल मार्च निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए ओवरब्रिज चौराहा स्थित अंबेदकर स्थल पहुँचा। यहाँ पुलवामा के तमाम शहीदों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत की गई। जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की।

मौके पर मो० सगीर, विश्वनाथ गुप्ता, सुनील कुमार, संतोष कुमार निराला, शत्रुघ्न पंजी, राजू झा, लोकेश राज, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे


Spread the news